Search
Close this search box.

Election News : चुनाव प्रचार की गर्माहट को तेज करने उत्तराखंड पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

Election News

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Election News : चुनाव प्रचार को धार देने पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह. गौचर में आयोजित जनसभा में उन्होंने भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के लिए समर्थन मांगा। चुनाव प्रचार को धार देने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गौचर पहुंचे. यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ”मैं बस आप सभी को एक बात याद दिलाना चाहता हूं, मैं कभी भी किसी पीएम की आलोचना नहीं करता, चाहे वह कांग्रेस हो या कोई अन्य पार्टी।

रक्षा मंत्री ने कहा कि राजीव गांधी ने एक बार इस बात को बहुत ईमानदारी से स्वीकार किया था. उन्होंने 100 पैसे भेजे, लेकिन लोगों तक केवल 14 पैसे ही पहुंच सके. उस चुनौती को किसी ने स्वीकार नहीं किया लेकिन पहली बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि हर भारतीय नागरिक के लिए जनधन खाता खोला जाना चाहिए. मुझे भी समझ नहीं आया कि प्रधानमंत्री सबके खाते क्यों खुलवा रहे हैं. खुलना।


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तराखंड आध्यात्मिक भूमि है। देश की सीमाओं को सुरक्षित करने का काम उत्तराखंड करता है। इस देवभूमि के लोग अपनी जान जोखिम में डालकर देश की रक्षा करते हैं। कहा कि उत्तराखंड के लोग भी सेवा के लिए समर्पित हैं और पीएम मोदी भी देश और देशवासियों की सेवा करने वाले पीएम हैं। उन्होंने जनता से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के लिए समर्थन मांगते हुए कहा कि अनिल बलूनी ने उत्तराखंड के इगास पर्व को पहचान दी है। यहां जनसभा के बाद वह लोहाघाट और काशीपुर में रैलियां करेंगी।

सीएम योगी 14 अप्रैल को तीन जनसभाएं करेंगे

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बाद अब यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड में बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार मैदान में नजर आएंगे. रविवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देहरादून में जनसभा करेंगे. इससे पहले वह शनिवार को हलद्वानी में जनसभा करेंगे। योगी 14 अप्रैल को तीन जनसभाएं करेंगे। सबसे पहले वह श्रीनगर गढ़वाल में एक जनसभा करेंगे।

इसके बाद वह रूड़की में जनसभा करेंगे और फिर शाम को देहरादून के बन्नू स्कूल में जनसभा को संबोधित करेंगे. 16 अप्रैल को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोटद्वार में रोड शो करेंगे. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर 17 अप्रैल को चकराता में जनसभा करेंगे। सहसपुर में उनका रोड शो भी होगा.

👉 यह भी पढ़ें :  Uttarakhand News : UK बोर्ड के रिजल्ट की तारीख हुई घोषित, जानें मूल्यांकन कितना हो गया

Leave a Comment