Search
Close this search box.

चंपावत जिले के रैगांव के दीवान सिंह ने जीते 2 करोड, जानिए कितने रुपये लगाए थे Dream11 पर

Dream11 winner

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Dream11 Winner : आईपीएल मैचों ने कई लोगों को रातों-रात करोड़पति बना दिया है। उत्तराखंड में हर दिन युवा करोड़पति बन रहे हैं। शुक्रवार को खेले गए चेन्नई सुपर किंग्स और हैदराबाद के बीच मैच में चंपावत जिले के बाराकोट ब्लॉक के रैगांव के दीवान सिंह की किस्मत चमक गई। करोड़पति बनने पर दीवान के परिवार ने खुशी मनाई।


रेगांव के ग्राम प्रधान ने बताया कि दीवान ने कल चेन्नई और हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में  Dream11  में केवल 39 रुपये का निवेश किया था. दीवान द्वारा बनाई गई टीम प्रथम आई और दीवान ने एक झटके में दो करोड़ रुपये जीत लिए. दीवान दिल्ली के एक होटल में काम करता है। करोड़पति बनने के बाद दीवान को उनके परिवार और दोस्त बधाई देने आ रहे हैं.

👉 यह भी पढ़ें : Uttarakhand News ( सावधान ): आंगन में खेल रही बच्ची को उठा ले गया गुलदार, इलाके में दहशत

Leave a Comment