देहरादून, उत्तराखंड मौसम अलर्ट: उत्तराखंड में अगले 72 घंटे तक मौसम का मिजाज परिवर्तनशील रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने 4, 5 और 6 जून को प्रदेश के जिलों में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज मंगलवार 4 जून को पहाड़ों के साथ ही मैदानी इलाकों में भी मौसम बदलेगा। पर्वतीय जिलों उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत, अल्मोड़ा, नैनीताल, टिहरी, पौड़ी में हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना है, जबकि मैदानी इलाकों देहरादून, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज प्रदेश के अधिकांश जिलों में हवाओं के साथ बारिश और आकाशीय बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है।