देहरादून Weather Update: देहरादून। प्रदेशभर में फिलहाल अगले चार दिन तक गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार अभी कुछ दिन प्री-मानसून की बारिश की संभावना कम है। इसके चलते मैदान से लेकर पहाड़ तक गर्मी से राहत के आसार नहीं हैं। हालांकि, कुछ एक जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन इसका तापमान पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा।
वहीं, मौसम विभाग ने शनिवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, देहरादून, टिहरी, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई है, जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। वहीं, मैदानी इलाकों में कुछ स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।
तापमान पर एक नजर:
शुक्रवार को भी प्रदेश के कई शहरों में तापमान बढ़ता रहा। हरिद्वार का अधिकतम तापमान 44.5, रुड़की 43.5, देहरादून 43, हल्द्वानी 42.27, रुद्रपुर 42, पंतनगर 41 और कर्णप्रयाग 39 डिग्री रहा।