Search
Close this search box.

देहरादून : ( मौसम जानकारी )इन जिलों में बारिश के आसार 3 जून तक

Dehradun News Weather Alert Uttarakhand News | Haldwani Needs Weather Update

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

देहरादून : उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में गर्मी खूब परेशान कर रही है और पहाड़ी इलाकों में रुक-रुक कर हो रही बारिश से मौसम सुहाना बना हुआ है। वहीं, एक बार फिर मौसम बड़ी करवट लेने वाला है। जी हां, मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, 30 मई से 3 जून तक उत्तराखंड के 12 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक, चंपावत, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ समेत कुमाऊं के पर्वतीय जिलों और रुद्रप्रयाग, टिहरी और पौड़ी समेत गढ़वाल मंडल के अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

मैदानी जिले हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले की बात करें तो हरिद्वार में बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है, जबकि ऊधमसिंह नगर जिले में दो जून तक बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश की संभावना है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार 30 मई तक पश्चिमी हिमालय में एक नया पश्चिमी विक्षोभ पहुंचने का अनुमान है। इसका असर 30 मई के बाद देखने को मिल सकता है। इस बीच चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा जिलों में अनेक स्थानों पर 15 से 64 एमएम तक बारिश हो सकती है। बारिश होने से मैदानी जिलों में उमस और गर्मी से कुछ राहत मिलेगी।

⇒ यह भी पढ़ें : हल्द्वानी : (बड़ी खबर) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ हुए कैंची धाम के लिए रवाना

Leave a Comment