देहरादून: महिला का आरोप है कि अस्वस्थ होने के बावजूद उस पर ऑफिस आने का दबाव बनाया गया और ड्यूटी ज्वाइन करने के बाद अधिकारी ने उसे केबिन में बुलाया और अश्लील हरकतें कीं.
राजधानी देहरादून से एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक महिला बैंक अधिकारी ने तीन अन्य बैंक अधिकारियों पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है और विरोध करने पर नौकरी से निकालने की धमकी दी गई. यह घटना तब की है जब महिला कर्मचारी देहरादून में तैनात थी. इस मामले में वसंत विहार थाने में अधिकारियों के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज की गई है, जिसके बाद मामला हिमाचल प्रदेश के सोलन में ट्रांसफर कर दिया गया है.
महिला की ओर से दी गई शिकायत में बताया गया है कि वह जनवरी 2023 में देहरादून में तैनात थी। इस दौरान उसके साथी अधिकारी अमित दत्ता, दयानंद कर्दम और नरेश कुमार ने उसे परेशान किया। खराब स्वास्थ्य के बावजूद उन पर ऑफिस आने का दबाव डाला गया और मई 2023 में उनकी छुट्टी रद्द कर दी गई। साथ ही ड्यूटी ज्वाइन करने के बाद दत्ता ने उन्हें केबिन में बुलाकर दुर्व्यवहार किया।
इसका विरोध करने पर उसे नौकरी से निकालने की धमकी दी गयी. इसके बाद महिला और आरोपी को हिमाचल प्रदेश ट्रांसफर कर दिया गया. महिला ने बैंक में कार्यरत तीन बैंक अधिकारियों के खिलाफ अश्लील हरकतें करने की कई बार शिकायत भी की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उल्टे उन्हें नौकरी से निकालने और उनका भविष्य बर्बाद करने की धमकी दी गई और अब पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है.