Dehradun News मौसम विभाग ने आज और कल राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. इसको लेकर विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. पंतनगर जीबी पंत विवि के मौसम विज्ञानी डॉ. आरके सिंह के मुताबिक बारिश के बाद कुछ दिनों तक शीतलहर का दौर रहेगा। रविवार (आज) को मौसम बदलेगा जिससे मैदानी इलाकों में 3 मिमी और पहाड़ी इलाकों में 5 मिमी बारिश होने की संभावना है. सोमवार को मैदानी इलाकों में 8 मिमी और पहाड़ी इलाकों में 10 से 15 मिमी बारिश की संभावना है. ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना है.
इधर शनिवार को सुबह से ही मौसम साफ रहा। दिनभर शीतलहर चलती रही। अधिकतम तापमान 17.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
👉 यह भी पढ़ें: Dehradun News -(बड़ी खबर) उपनल कर्मियों का आंदोलन का ऐलान, इस तारीख से होगा शुरू