Dehradun News: देहरादून के परेड ग्राउंड स्थित पानी की टंकी पर दो बेरोजगार युवक चढ़ गए, जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस दौरान दोनों युवकों को समझाने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन देर शाम तक वे नहीं माने। गौरतलब है कि बेरोजगार युवाओं की विभिन्न मांगों को लेकर उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राम कंडवाल व अन्य सदस्य पिछले नौ दिनों से भूख हड़ताल पर हैं। इसके बावजूद राज्य सरकार की ओर से कोई सकारात्मक कदम न उठाए जाने से हताश व निराश युवाओं ने आंदोलन तेज कर दिया है। उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बाबी पंवार ने कहा कि अगर सरकार युवाओं की मांगों को नजरअंदाज करती है तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
देहरादून के परेड ग्राउंड स्थित पानी की टंकी पर चढ़े दोनों युवकों को 19 घंटे से ज्यादा हो गए हैं। बेरोजगार संघ से जुड़े दोनों युवकों का कहना है कि किसी जिम्मेदार अधिकारी से बात होने के बाद ही वे पानी की टंकी से नीचे उतरेंगे।
⇒ यह भी पढ़ें : Uttarkashi News: बड़कोट में नाई ने की नाबालिग से छेड़छाड़, POCSO में हुआ मामला दर्ज