Search
Close this search box.

Dehradun News : मौसम आज भी रहेगा बिगड़ा, पहाड़ों पर बर्फबारी व मैदानों में बारिश का दौर जारी, साथ ही येलो अलर्ट भी जारी

Dehradun News Weather Alert Uttarakhand News | Haldwani Needs Weather Update

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Dehradun / Haldwani उत्तराखंड में शनिवार को भी मौसम का मिजाज खराब रहा। पहाड़ों पर जहां भारी बर्फबारी हुई, वहीं मैदानी इलाकों में बारिश जारी रही. कई जगहों पर ओले भी गिरे. इससे ठंड बढ़ गयी.

गढ़वाल मंडल के चमोली, उत्तरकाशी, टिहरी और रुद्रप्रयाग जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जारी है। निचले इलाकों में दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही। पौडी, देहरादून और हरिद्वार जिलों में बारिश के कारण ठंड भी बढ़ गयी। गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम के साथ ही पर्यटन स्थल रूपकुंड, ब्रह्मताल, द्वितीय केदार मद्महेश्वर, तृतीय केदार-तुंगनाथ, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी के साथ ही रुद्रनाथ, नीती और माणा घाटी में भारी बर्फबारी हुई।

मौसम वैज्ञानिकों ने रविवार को भी राज्य के आठ जिलों में मौसम खराब रहने की संभावना जताई है. इन जिलों में देहरादून के साथ उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ, पौडी, हरिद्वार शामिल हैं। जिसमें बिजली चमकने और तेज गड़गड़ाहट के साथ बारिश की भी संभावना है. नई टिहरी, अल्मोडा, चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर में कुछ स्थानों पर तेज गर्जना और आकाशीय बिजली गिरने का येलो अलर्ट है.

👉 यह भी पढ़ें: Dehradun News (बधाई) : 27 डिप्टी जेलर और 285 बंदी रक्षकों को नियुक्ति पत्र मिला।

Leave a Comment