Dehradun News : देहरादून के मसूरी में लाइब्रेरी चौक के पास रेहड़ी वाले पर चाय की केटली में थूकने की घटना में देहरादून पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना एक वीडियो के जरिए सामने आई थी जिसमें दो युवक चाय और अन्य खाद्य सामग्री बेचते नजर आ रहे थे। वीडियो में एक युवक बार-बार चाय की केटली में थूकता हुआ नजर आ रहा था, जिससे लोगों के स्वास्थ्य और सामाजिक, धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करने की कोशिश की जा रही थी।
घटना की शिकायत वादी हिमांशु बिश्नोई ने मसूरी कोतवाली में की। उन्होंने वीडियो के साथ लिखित शिकायत भी दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई की। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ धारा 196 (1) (बी), 274, 299, 351 और 352 के तहत मुकदमा दर्ज किया।
देहरादून एसएसपी के निर्देश पर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई। जांच के दौरान पता चला कि मूल रूप से मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के रहने वाले दोनों आरोपी नौशाद और हसन अली घटना के बाद से ही मसूरी से फरार थे। यहां गौर करने वाली बात यह है कि तेज सर्विलांस और मुखबिर तंत्र की मदद से दून पुलिस ने दोनों को आशारोड़ी के पास से गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपी :
नौशाद पुत्र शेर अली, निवासी जमशेर कॉलोनी, खतौली, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश
हसन अली पुत्र शेर अली, निवासी जमशेर कॉलोनी, खतौली, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश
(हाल निवासी: गड्डी खाना, किताबघर मसूरी, देहरादून)
पुलिस द्वारा मामले में आगे की जांच की जा रही है।