-
पहली बार तैयार किया गया उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के लिए हेल्पलाइन
Dehradun News माध्यमिक शिक्षक संघ, देहरादून की ओर से पहली बार उत्तराखंड बोर्ड के अभ्यर्थियों के लिए हेल्पलाइन शुरू की गई है। संघ के जिलाध्यक्ष अनिल नौटियाल ने बताया कि मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप रावत की अध्यक्षता में हुई संघ की बैठक में यह निर्णय लिया गया। जिसके बाद मनोवैज्ञानिकों और विषय विशेषज्ञों का एक पैनल तैयार किया गया है. जिसमें प्रत्येक विषय के लिए पांच-पांच शिक्षकों की नियुक्ति की गयी है. ये लोग छात्रों की मानसिक और विषय संबंधी समस्याओं का समाधान फोन या व्हाट्सएप पर करेंगे। अनिल नौटियाल के मुताबिक प्रदेश भर के किसी भी स्कूल के छात्र अपनी समस्या लेकर संपर्क कर सकते हैं। मोबाइल नंबर 7017515279 पर संपर्क किया जा सकता है।
👉 यह भी पढ़ें: Dehradun News इन दो दिनों मैं मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश व बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है