Dehradun News उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 31 जनवरी और 1 फरवरी के लिए भारी बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, 2 से 5 फरवरी तक अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी का अनुमान लगाया गया है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ जोरदार तरीके से सक्रिय हो रहा है। 31 जनवरी की शाम या रात से उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में तीन हजार मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बर्फबारी की संभावना है. मैदानी इलाकों में भी दो दिनों तक अच्छी बारिश होगी. 2 से 5 फरवरी तक 2500 से 3000 मीटर की ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है.
👉 यह भी पढ़ें: Dehradun News – (बड़ी खबर) सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण होने पर अधिकारी होंगे जिम्मेदार