Search
Close this search box.

Dehradun News -(बड़ी खबर) उपनल कर्मियों का आंदोलन का ऐलान, इस तारीख से होगा शुरू

Haldwani News | Dehradun News

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Dehradun News उपनल कर्मचारियों ने मानदेय बढ़ाने और समयमान वेतनमान की मांग को लेकर आंदोलन के लिए कमर कस ली है। शुक्रवार को उपनल संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में उपनल कर्मचारियों ने 12 फरवरी से प्रदेश के सभी जिलों में आंदोलन की रणनीति तैयार की।

उपनल कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महासचिव विनय प्रसाद ने कहा कि कर्मचारी कभी आंदोलन नहीं करना चाहते, लेकिन सरकार की नीतियों के कारण आंदोलन करने को मजबूर हैं। कर्मचारियों को कई महीनों से वेतन नहीं दिया जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट में मामला लंबित होने के बावजूद उपनल कर्मचारियों को सेवाओं से हटाया जा रहा है। वर्ष 2018 में हाईकोर्ट ने सरकार को सभी सीवरेज कर्मियों को समान काम के लिए समान वेतन देने और चरणबद्ध तरीके से नियमित करने का आदेश दिया था। उस आदेश का पालन करने के बजाय सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर कर दी. इससे साबित होता है कि सिस्टम कर्मचारियों के प्रति कितना असंवेदनशील है. इस बार आर-पार की लड़ाई होगी. संयुक्त मोर्चा के साथ राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी संघ भी आंदोलन में साथ रहेगा।

उधर, सूत्रों के मुताबिक उपनल प्रबंधन ने वर्तमान में कार्यरत कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाने का प्रस्ताव सरकार को सौंपा है।

👉 यह भी पढ़ें: Dehradun News -(WEATHER ALERT) उत्तराखंड में आज शाम मौसम फिर करवट लेगा , ऐसे होंगे हालात

Leave a Comment