देहरादून खबर : ग्रांट निवासी व्यापारी संतोष शर्मा ने एसएसपी से शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके मौसी का परिवार पड़ोस में रहता है। 20 अगस्त 2023 को मौसी की बेटी अपने दोस्त हिमांशु जुयाल निवासी गाजियाबाद को अपने साथ लेकर आई और उसका परिचय आईएएस अधिकारी के रूप में कराया और बताया कि वह फिलहाल स्टडी लीव पर है। हिमांशु ने बताया कि वह पीएचडी कर रहा है और उसकी नियुक्ति एफसीआई बलरामपुर में है। साथ ही उसने एलबीएस एकेडमी मसूरी का अपना आईकार्ड भी दिखाया और बताया कि दोनों जल्द ही शादी कर लेंगे। इस प्रमाण के आधार पर संतोष शर्मा ने हिमांशु पर विश्वास कर लिया।
दिया सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा
मौसी की बेटी की बात पर विश्वास कर उन्होंने हिमांशु को किराए पर रख लिया। कुछ दिन बाद हिमांशु ने दावा किया कि उसके मौसा वीरेंद्र जुयाल ऑल इंडिया हॉर्टिकल्चर में डायरेक्टर हैं और अपने संपर्कों से वह कोई भी बड़ा काम आसानी से करा सकते हैं, यहां तक कि पीड़ित को एफसीआई में नौकरी भी दिला सकते हैं। हिमांशु को यहां रहते करीब छह महीने हो चुके थे। एक दिन उसने बताया कि गाजियाबाद में उसका मकान बन रहा है और इस काम के लिए उसे मदद चाहिए। उस पर विश्वास कर पीड़ित ने हिमांशु को 6 लाख 23 हजार रुपये दे दिए। इसके बाद हिमांशु गाजियाबाद स्थित अपने घर चला गया।
पत्नी से भी उधार लिया पैसा
आरोप है कि हिमांशु ने गाजियाबाद में अपना मकान बनवाने के नाम पर उसकी पत्नी से 8.26 लाख रुपये लिए थे। पीड़ित की पत्नी को भरोसा दिलाया था कि वह जल्द ही पैसे लौटा देगा और यह बात अपने पति को न बताने की सलाह दी थी। 15 जनवरी 2024 को हिमांशु अचानक गायब हो गया। आरोपी ने घर से पीड़ित का 1.26 लाख रुपये कीमत का मोबाइल और सात लाख रुपये के जेवर चुरा लिए। गाजियाबाद से वापस न आने पर पीड़ित ने उससे संपर्क करने की कोशिश की लेकिन वह हर बार टालमटोल करता रहा।
पत्नी की अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दी
आरोपी ने पीड़ित से 24 मार्च 2024 को दिल्ली के पालम मेट्रो स्टेशन पर मुलाकात की और उसे उसकी पत्नी की आपत्तिजनक फोटो दिखाई और धमकी दी कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया तो वह उसकी पत्नी की अश्लील फोटो वायरल कर देगा. महीनों तक आरोपी के झांसे में आने के बाद आखिरकार पीड़ित ने तंग आकर पुलिस में शिकायत की. इस तरह फर्जी आईएएस 22 लाख रुपये ठगकर फरार हो गया. पटेल नगर कोतवाली प्रभारी कमल सिंह ने बताया कि पीड़ित संतोष शर्मा की शिकायत के आधार पर आरोपी हिमांशु जुयाल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश भी जारी है.
⇒ यह भी पढ़ें : मौसम समाचार: देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर में आज भारी बारिश का येलो अलर्ट