Search
Close this search box.

Dehradun News (बधाई) : 27 डिप्टी जेलर और 285 बंदी रक्षकों को नियुक्ति पत्र मिला।

Dehradun News

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Dehradun News (बधाई) : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास परिसर में कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं विभाग के अंतर्गत लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित 27 डिप्टी जेलर एवं 285 बंदी रक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किये। इस प्रकार आज कुल 312 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिये गये।

मुख्यमंत्री ने सभी नवनियुक्त अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि आज आप सभी के लिए बहुत खुशी का दिन है, क्योंकि कड़ी मेहनत और कड़ी मेहनत के बाद आप इस पद पर पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि आप पहले दिन से ही अपने लिए काम कर रहे हैं. नियम तय करें कि पद के अनुसार आपको जो जिम्मेदारी दी गई है, उसका निर्वहन आप पूरी जिम्मेदारी से करेंगे। उन्होंने कहा कि नवाचार को धरातल पर उतारने में युवाओं की अहम भूमिका है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा है, उसी के अनुरूप हम सभी को हर कदम पर जो भी जिम्मेदारी मिली है, उसे पूरी निष्ठा से निभाना है। हम अपनी-अपनी भूमिका निभाकर देश और प्रदेश को आगे बढ़ाएंगे।

इस अवसर पर सचिव गृह श्री शैलेश बगोली, अपर सचिव गृह श्री अतर सिंह, महानिदेशक कारागार सुश्री विमला गुंज्याल, उप महानिरीक्षक कारागार श्री दधी राम, सहायक महानिरीक्षक कारागार श्री यशवन्त सिंह एवं अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित थे। अधिकारी मौजूद थे.

👉 यह भी पढ़ें: Dehradun News बोर्ड परीक्षा में एक छात्रा समेत दो छात्र नकल करते पकड़े गए, तीनों ने खोला खता…

 

Leave a Comment