Dehradun : देहरादून- उत्तराखंड में अब ग्रुप बी तक के कर्मचारी और अधिकारी भी सरकारी कामकाज के लिए हेली सेवा का इस्तेमाल कर सकेंगे। आप बस, टैक्सी या निजी वाहन की जगह हेली सेवा का लाभ उठा सकते हैं. कैबिनेट ने सोमवार को कर्मचारी संगठनों की लंबे समय से चली आ रही मांग को मंजूरी दे दी।
अब राज्य में ग्रुप बी तक के कर्मचारी और अधिकारी सरकारी काम के लिए दूरदराज के इलाकों से देहरादून आते हैं या देहरादून से पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, चमोली जाते हैं, तो वे हेली सेवा का उपयोग कर सकेंगे। वे उत्तराखंड में चल रही उड़ान सेवा का उपयोग कर सकेंगे। इसके साथ ही कर्मचारी एलटीसी में फ्लाइट सेवा का भी इस्तेमाल कर सकेंगे. कैबिनेट के इस फैसले पर कर्मचारी संगठनों ने सरकार का आभार जताया है.
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष अरुण पांडे ने कहा कि उत्तराखंड में पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोडा, चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और अन्य दूरस्थ क्षेत्रों से कर्मचारियों और अधिकारियों को बैठकों के लिए प्रतिदिन दिल्ली और देहरादून जाना पड़ता है। एक बैठक में शामिल होने से कर्मचारियों के तीन से चार दिन बर्बाद हो जाते हैं। पैसा अलग से खर्च होता है. इन समस्याओं और समय की बर्बादी को देखते हुए कर्मचारियों को भी इस सेवा का लाभ देने की मांग की गई थी. इस सेवा का लाभ मिलने से कर्मचारियों का समय बचेगा. जिले की आम जनता को बैठकों के लिए दिल्ली और देहरादून जाने के कारण भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अब इन समस्याओं का समाधान हो सकता है.
👉 यह भी पढ़ें: Uttarakhand News : शशि बहुगुणा रतूड़ी ने पिस्यूं लूण को पहुंचाया शार्क टैंक तक, जाने पूरी खबर