Search
Close this search box.

हल्द्वानी : कमिश्नर दीपक रावत ने किया औचक निरीक्षण, सेवानिवृत कर्मियों का नाम अभी भी बायोमेट्रिक में दर्ज

Deepak Rawat Kamishnar

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Haldwani News: कमिश्नर दीपक रावत ने सोमवार को काठगोदाम स्थित सेल्स टैक्स कार्यालय (राज्य कर भवन) का औचक निरीक्षण किया। बायोमेट्रिक मशीन के निरीक्षण के दौरान पता चला कि इसे विभाग द्वारा अपडेट नहीं किया गया है. कार्मिक विभाग से सेवानिवृत्ति या स्थानांतरण के बाद भी कार्मिकों का नाम बायोमेट्रिक मशीन में दर्ज होता है। साथ ही नये कर्मचारियों के नाम भी मशीन में दर्ज नहीं किये गये हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार सभी सरकारी कार्यालयों में समय-समय पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ताकि यह पता चल सके कि सरकारी कार्यालयों में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हैं या नहीं, क्योंकि बहुत से लोग जनता से जुड़े सरकारी दफ्तरों में काम कर रहे हैं. में जाएं। में हैं। सभी मामले होते हैं। ऐसे में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को समय पर उपस्थित होना जरूरी है. उन्होंने बताया कि मौके पर कुछ अधिकारी गायब दिखे, जिनके अवकाश पत्रों का निरीक्षण किया गया. उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को समय पर कार्यालय पहुंचने एवं अपने दायित्वों का पूरी जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करने के निर्देश दिये। साथ ही बायोमेट्रिक मशीन को अपडेट करने का निर्देश दिया गया।

इस दौरान दमुवाढूंगा,हल्द्वानी स्थित अम्बेडकर पार्क का औचक स्थलीय निरीक्षण किया गया। नगर निगम हल्द्वानी काठगोदाम द्वारा 279.84 लाख रूपये की लागत से बनाये गये अम्बेडकर पार्क की व्यवस्थाओं का मूल्यांकन किया। उन्होंने अंबेडकर पार्क में ओपन जिम में व्यायाम करने आए लोगों से पार्क की व्यवस्थाएं सुधारने के बारे में भी पूछा।

आयुक्त ने नगर आयुक्त को पार्क में व्यायाम के लिए आने वाले लोगों के लिए पेयजल की व्यवस्था करने तथा पार्क में पौधारोपण एवं नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. उन्होंने पार्क में प्रकाश एवं पानी हेतु शौचालय हेतु खुले स्टैंड देखने के निर्देश दिये तथा कहा कि 03 दिन के अन्दर पार्क के अन्दर माली एवं सुरक्षा कर्मियों आदि से आवश्यक वस्तुएं भरवा ली जाय। कॉम में नगर निगम द्वारा अच्छा कार्य किया गया है। . पार्क। इसका फायदा स्थानीय लोग उठा रहे हैं.
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, जेसी स्मिता, डीसी हेमलता समेत अन्य मौजूद रहे।

👉 यह भी पढ़ें: उत्तराखंड – यहाँ बस के ब्रेक फेल होने से महिला उतरने में असमर्थ, कुचलने से हुई मौत

 

Leave a Comment