Search
Close this search box.

Uttarakhand News : CM धामी ने बजट को समग्र, समावेशी, संतुलित और विकासोन्मुखी बताया

Uttarakhand News

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Uttarakhand News: मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को उत्तराखंड विधानसभा में बजट पेश किया। इसे समग्र, समावेशी, संतुलित और विकासोन्मुख बताया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने विकसित भारत के चार स्तंभ गरीब, युवा, महिला और किसान का जिक्र किया है और हमारी सरकार द्वारा आज पेश किया गया बजट इन्हीं को समर्पित है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने वर्ष 2024-25 के लिए 89,230 करोड़ रुपये का बजट पेश किया, जो पिछले वर्ष से 15.27 प्रतिशत अधिक है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार सशक्त उत्तराखंड के लिए विकल्पविहीन संकल्प के साथ कार्य कर रही है। हमारी सरकार ने औद्योगिक विकास और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए 30 से अधिक नीतियां बनाई हैं और इसके सकारात्मक प्रभाव भी दिख रहे हैं।

👉 यह भी पढ़ें: Uttarakhand News : मामूली सी बात से नाराज़ युवती ने उठाया आतमहत्या का कदम , परिजनों में मचा कोहराम

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2022-23 में उत्तराखंड की आर्थिक विकास दर 7.63 प्रतिशत रही है, जो राष्ट्रीय औसत से अधिक है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023-24 में भी लगभग यही दर रहने की उम्मीद है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी प्रति व्यक्ति आय 12 प्रतिशत बढ़ी है. वर्ष 2023-24 में प्रति व्यक्ति आय 2 लाख 60 हजार 201 रुपये थी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नीति आयोग द्वारा जारी बहुआयामी गरीबी सूचकांक के अनुसार राज्य के 9 लाख 17 हजार 299 लोग गरीबी रेखा से बाहर आ गये हैं.

चार स्तंभों पर विशेष फोकस

गरीब कल्याण: मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों के कल्याण के लिए बजट में 5658 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. इसमें गरीबों के लिए आवास के लिए 93 करोड़ रुपये, खाद्यान्न आपूर्ति के लिए 600 करोड़ रुपये और मुफ्त गैस रिफिल के लिए 55 करोड़ रुपये शामिल हैं।

युवा कल्याण: मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा और उच्च शिक्षा के लिए कुल 1679 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. इसमें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए 250 करोड़ रुपये भी शामिल हैं. मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक मेधावी बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए भी बजट में प्रावधान किया गया है। युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने पर भी ध्यान दिया गया है।

👉 यह भी पढ़ें:  Haldwani News: भारी मात्रा में स्मैक के साथ जीजा-साला व रोडवेज चालक गिरफ्तार, जाने पूरी खबर

अन्नदाता: मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान भाइयों के लिए बजट राशि बढ़ाई गई है. वर्ष 2024-25 में कुल 2415 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है। इसमें दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना, मिशन एप्पल, किसान पेंशन, मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना पर विशेष ध्यान दिया गया है।

नारी शक्ति: मुख्यमंत्री ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में जेंडर बजट में लगभग 14,538 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है. नंदा गौरा, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना, गंगा गाय महिला डेयरी विकास योजना आदि में प्रावधान किये गये हैं।

👉 यह भी पढ़ें: Haldwani News : संदीप पांडे को मिली व्यापार मंडल चुनाव के लिए बड़ी जिम्मेदारी

Leave a Comment