Search
Close this search box.

Char Dham Yatra Update : बदरी-केदार की पूजा के लिए 1 हफ्ते में रिकॉर्ड तोड़ ऑनलाइन बुकिंग

Char Dham | देहरादून

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Char Dham Yatra Update ( रुद्रप्रयाग )  बदरीनाथ-केदारनाथ धाम में पूजा के लिए श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में ऑनलाइन बुकिंग कराई है. बद्रीनाथ-केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं में उत्साह देखा जा रहा है. बद्री-केदार मंदिर समिति (बीकेटीसी) की आधिकारिक वेबसाइट पर दोनों धामों में पूजा के लिए ऑनलाइन बुकिंग Badrinath-kedarnath.gov.in पर 15 अप्रैल से शुरू हो गई थी।


15 अप्रैल से सोमवार 22 अप्रैल तक एक सप्ताह में 6981 श्रद्धालुओं ने पूजा के लिए ऑनलाइन बुकिंग करायी है. इनमें से 4735 श्रद्धालुओं ने श्री बदरीनाथ धाम में पूजा के लिए और 2246 श्रद्धालुओं ने केदारनाथ धाम में पूजा के लिए ऑनलाइन बुकिंग कराई है। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने मंदिर समिति में ई-ऑफिस और ऑनलाइन सेवाओं को अपनाने पर जोर दिया है। समिति की वेबसाइट समेत पूजा काउंटरों का आधुनिकीकरण किया गया है.

 

बद्री-केदार मंदिर समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी योगेन्द्र सिंह ने बताया कि दोनों धामों में पूजा के लिए ऑनलाइन बुकिंग से मंदिर समिति को एक करोड़ बीस लाख तीन हजार सात सौ पच्चीस (12003725) रुपये की धनराशि प्राप्त हुई है।




बदरीनाथ धाम पूजा के लिए बयासी लाख अट्ठावन हजार नौ सौ बीस (8258920) रुपये की धनराशि प्राप्त हुई है। केदारनाथ धाम में पूजा हेतु सैंतीस लाख चौवालीस हजार आठ सौ पांच (3744805) की धनराशि प्राप्त हुई।

बद्री-केदार मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ के मुताबिक दोनों धामों की पूजा-अर्चना और बदरीनाथ-केदारनाथ यात्रा की ऑनलाइन बुकिंग के संबंध में तीर्थयात्रियों को मंदिर समिति कार्यालय से लगातार जानकारी मिल रही है।

👉 यह भी पढ़ें : उत्तराखंड : गर्मी के बढ़ते पारे के साथ ही डेंगू का भी प्रकोप बढ़ता जा रहा है.. ऐसे करें बचाव




Leave a Comment