Search
Close this search box.

Budget 2024: क्या इस बजट में इनकम टैक्स में छूट मिलेगी या नहीं?

Budget 2024

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

क्या इस बजट में इनकम टैक्स में छूट मिलेगी या नहीं?

Budget 2024:  इनकम टैक्स छूट को लेकर लोगों को बहुत कम उम्मीद है. इस मोर्चे पर 63 फीसदी लोगों का मानना है कि टैक्स में कोई छूट नहीं मिलेगी, जबकि 37 फीसदी लोगों का कहना है कि छूट दी जा सकती है.


देश में अगले हफ्ते पेश होने वाले अंतरिम बजट पर केयर रेटिंग बजट द्वारा कराए गए सर्वे में उद्योग जगत से जुड़े 120 प्रमुख लोगों से फीडबैक मांगा गया है. इनकम टैक्स छूट को लेकर लोगों को बहुत कम उम्मीद है. इस मुहिम में 63 फीसदी लोगों का मानना है कि टैक्स में कोई छूट नहीं मिलेगी, जबकि 37 फीसदी लोगों का कहना है कि छूट दी जा सकती है. बजट में वैश्विक भू-राजनीतिक खतरे सामने आते हैं। 55 फीसदी लोग इसे बड़ा खतरा मानते हैं.

25 फीसदी लोग नौकरियों में बढ़ी ग्रोथ को खतरा मान रहे हैं. सर्वे में 13 फीसदी लोग निर्यात मांग को एक घटना और 8 फीसदी लोग ग्रामीण इलाकों की चुनौतियों को खतरा मान रहे हैं. कारोबारियों की मांगों की बात करें तो 57 फीसदी लोगों का कहना है कि सरकार को रोजगार बढ़ाने के उपायों पर ध्यान देना चाहिए. जबकि 46 फीसदी का मानना है कि सरकार को क्षमता विस्तार का लक्ष्य रखना चाहिए.


43 फीसदी लोगों की मांग है कि सरकार को कारोबार में मदद के उपायों पर ध्यान देना चाहिए. 28 फीसदी कारोबारी निर्यात के लिए समर्थन की मांग कर रहे हैं.

Capacity Expansion पर जारी रहेगा सरकार का फोकस:

केयर रेटिंग के सर्वे में कारोबारी इस बात पर सहमत हुए कि क्षमता विस्तार पर सरकार का फोकस जारी रहेगा. वहीं, अगर चुनौतियों की बात करें तो कारोबारियों को भू-राजनीतिक समस्याओं का डर है और नौकरियों में कटौती की भी बात चल रही है।


इसमें 86 फीसदी लोगों ने बजट को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है. क्षमता विस्तार को लेकर 30 फीसदी लोगों का मानना है कि यह पिछले वित्त वर्ष से ज्यादा हो सकता है. कारोबारियों को लगता है कि पिछले साल के 10 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले इस साल यह 13 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो सकता है. वहीं, 30 फीसदी लोगों का यह भी मानना है कि यह रकम 10 से 11-5 लाख करोड़ रुपये के आसपास हो सकती है. एक फीसदी लोगों को लगता है कि बजट नकारात्मक भी हो सकता है.

👉 यह भी पढ़ें: Budget 2024 Expectation: इन सेक्टर को मिल सकता है प्रोत्साहन

Leave a Comment