Budget 2024 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेंगी. लोगों की निगाहें इस बजट पर टिकी हुई हैं. माना जा रहा है कि चुनाव से पहले सरकार की ओर से बजट में बड़ा ऐलान किया जा सकता है. रेलवे और कृषि ऐसे प्रमुख क्षेत्र हैं जिन पर सबकी नजर रहेगी.
सरकार 9000 रुपये दे सकती है
रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार बजट में पीएम किसान निधि योजना की किस्त बढ़ाने पर फैसला ले सकती है. सरकार पीएम किसान सम्मान निधि को बढ़ाकर 9000 रुपये कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो पीएम किसान निधि की मौजूदा किस्त 50 फीसदी बढ़ जाएगी.
अतिरिक्त लाभ मिलेगा महिला किसानों को
महिलाओं को आकर्षित करने के लिए मोदी सरकार पीएम किसान फंड से महिला किसानों को 10,000 से 12,000 रुपये दे सकती है. आपको बता दें, फिलहाल देश के 11 करोड़ से ज्यादा किसानों को 6000 रुपये 3 किस्तों में मिलते हैं.
👉 यह भी पढ़ें: Budget 2024 : संसद के बजट सत्र 2024 से पहले सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई
लोकलुभावन घोषणाओं के साथ-साथ सरकार का फोकस अर्थव्यवस्था पर भी रहेगा. वैश्विक चुनौतियों के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. ऐसे में सरकार बजट के लिए अर्थव्यवस्था को लेकर बड़ा संदेश दे सकती है. यही वजह है कि एक बार फिर इंफ्रास्ट्रक्चर में कोई बड़ा आइटम आ सकता है.
सरकार रोजगार सृजन के लिए भी प्रयास कर रही है. ऐसे में रेलवे जैसे सेक्टर पर खास फोकस हो सकता है. इन सबके अलावा मोदी सरकार स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र पर खास ध्यान दे सकती है. माना जा रहा है कि आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर आने वाली है। सरकार मौजूदा बीमा राशि को बढ़ाने पर फैसला ले सकती है.
👉 यह भी पढ़ें: Budget 2024 : इंडस्ट्री की ये डिमांड, एजुकेशन और टेक्नोलॉजी पर हो खास फोकस,