BREAKING NEWS दिल्ली: उत्तर भारत में आंधी-तूफान और बारिश ने जमकर कहर बरपाया है. मौसम के मिजाज में अचानक आए बदलाव से लोगों को भीषण गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन जगह-जगह पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ने तथा कुछ मकानों के ढह जाने से परेशानियां भी बढ़ गईं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड और राजस्थान में तूफान और बारिश के कारण हुए हादसों में 12 लोगों की मौत हो गई. केवल 63 लोग घायल हैं. मौसम विभाग के मुताबिक 15 मई तक देश के हर हिस्से में मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा.
शुक्रवार देर रात बदले मौसम से हुई तबाही की असली तस्वीर शनिवार सुबह सामने आई। दिल्ली के जनकपुरी फ्लाईओवर पर दोपहिया वाहन से जा रहे जयप्रकाश नाम के शख्स पर पेड़ की टहनी गिर गई. हादसे में उनकी मौत हो गई.
⇒ यह भी पढ़ें : Uttarakhand Earthquake: फिर महसूस हुए भूकंप के झटके, दहशत में लोग…तीव्रता थी इतनी