Bageshwar : बागेश्वर के दो तेज गेंदबाज पहली बार उत्तराखंड टीम के लिए एक साथ खेलते हुए धमाल मचा रहे हैं। पहली बार टीम में शामिल हुए देवेन्द्र बोरा ने दमदार शुरुआत की और पहले ही मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन सफलताएं हासिल कीं. लंबे समय से टीम में खेल रहे बागेश्वर के दूसरे तेज गेंदबाज दीपक धपोला ने भी एक विकेट लिया है।
सीके नायडू ट्रॉफी में राज्य की रणजी ट्रॉफी टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने के बाद टीम में शामिल किए गए तेज गेंदबाज कार्मिक बोरा ने पहले मैच में पुडुचेरी के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए 14.3 ओवर में 48 रन देकर तीन विकेट लिए। जबकि बागेश्वर के दूसरे तेज गेंदबाज दीपक धपोला ने 13 ओवर में 24 रन देकर एक विकेट लिया। दीपक धपोला लंबे समय तक उत्तराखंड की रणजी ट्रॉफी टीम के सदस्य रहे हैं और कई बार टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है।
अंडर-19 और 23 डिविजनल में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद बोरा को सीनियर टीम में खेलने का मौका मिला है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के संयुक्त सचिव सुरेश सोनियाल, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बागेश्वर के उपाध्यक्ष रामचन्द्र पांडे, सचिन राकेश दानू, रीश रावल आदि मौजूद हैं। मजलिस और दीपक के प्रदर्शन पर खुशी जताई।
👉 यह भी पढ़ें: Haldwani News: कहीं LED स्क्रीन तो कहीं सजने लगी दीवारें, राम मय हुआ शहर,