Bageshwar School News : सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा पास करने को लेकर बागेश्वर जिला सुर्खियों में है. एक ओर जहां कपकोट प्राइमरी स्कूल के सभी 40 विद्यार्थियों ने सैनिक स्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की,
वहीं दूसरी ओर उत्तरायण एकेडमी के 13 विद्यार्थियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। कक्षा 6 और कक्षा 9 के लिए सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करते हुए। उत्तरायण अकादमी के छात्र, गजाली (कलग) निवासी बालकृष्ण पांडे के पुत्र लक्षित पांडे ने भी अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2024 उत्तीर्ण की है। माता-पिता सहित विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों ने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.