Search
Close this search box.

बागेश्वर : दानपुर क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से 121 बकरियों की हुई मौत

बागेश्वर

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

कपकोट (बागेश्वर)- कपकोट के पिछला दानपुर क्षेत्र में बिजली गिरने से 121 बकरियों की मौत हो गई। मिश्र दानपुर के गोगिना गांव के पशुपालकों ने अपनी बकरियों को चरने के लिए लमतरा बुग्याल में छोड़ा था। मंगलवार की रात आकाशीय बिजली गिरने से 10 पशुपालकों की 121 बकरियों की मौत हो गयी. जिसमें ग्राम जोगिना लमटौरा बुग्याल में आकाशीय बिजली गिरने से करीब 121 बकरियों की मौत हो गई। इसमें हर्ष सिंह पुत्र नरमल सिंह गोनिना 30, पान सिंह पुत्र नरमल सिंह 30, सुनील सिंह पुत्र हर्ष सिंह 16, दुर्गा सिंह पुत्र फतेह सिंह 20, वीर राम पुत्र लालू राम 07, भूपाल सिंह डॉ. खुशाल सिंह शामिल हैं. 08, लक्ष्मण सिंह पुत्र फतेह सिंह 05, केशर सिंह पुत्र भगवत सिंह 02, हरमल सिंह पुत्र तेन सिंह 01, नरेन्द्र सिंह पुत्र श्याम सिंह 02 बकरियों की मौत हो गई।


विधायक ने डीएम से कहा-भेड़पालकों को तत्काल राहत दी जाए

आज आकाशीय बिजली गिरने से कपकोट क्षेत्र के गोगिना गांव के भेड़ पालकों को भारी नुकसान हुआ है। इस आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 122 भेड़-बकरियों की मौत हो गयी. क्षेत्रीय विधायक ने इसकी जानकारी जिलाधिकारी को दी. उन्होंने प्रभावित लोगों को तत्काल मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं और गांव में पशु चिकित्सकों की टीम भेजने को कहा है.

⇒ यह भी पढ़ें : उत्तराखंड: राज्य को मिले 246 नए एमबीबीएस डॉक्टर, इन जगह हुई तैनाती

Leave a Comment