श्रीनगर गढ़वाल: जेईई मेन्स परीक्षा में उत्तराखंड के होनहारों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. जेईई मेन जनवरी सत्र का परिणाम राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा 13 फरवरी 2024 को जारी किया गया था। जेईई परीक्षा में देशभर से 14 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था। इस परीक्षा में उत्तराखंड के होनहार युवाओं ने भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इन्हीं होनहार युवाओं में शामिल हैं श्रीनगर के आशुतोष मिश्रा।
आशुतोष ने बिना किसी कोचिंग के अपने दम पर तैयारी की और जेईई मेन्स में 99.369 प्रतिशत अंक हासिल किए। आशुतोष मिश्रा ने गणित में 98.599 प्रतिशत अंक, भौतिकी में 100 प्रतिशत अंक और रसायन विज्ञान में 98.418 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। आशुतोष ने 99.369 फीसदी अंकों के साथ परीक्षा में टॉप किया है. उन्होंने जेईई एडवांस के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है. इस परीक्षा में देशभर से शामिल हुए 14 लाख अभ्यर्थियों में से आशुतोष ने 10,213वीं रैंक हासिल की है।
आशुतोष ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपनी मां पूनम मिश्रा और पिता राजेश मिश्रा को दिया है। वह श्रीनगर गणेश बाजार में रहता है। आशुतोष का कहना है कि मां के विश्वास और सहयोग के कारण ही उन्हें आज यह सफलता हासिल हुई है। चूँकि माँ नौकरीपेशा थी इसलिए पिता ज्यादातर घर में मदद करते थे। ऐसे में अपने माता-पिता के सपोर्ट की वजह से ही उन्होंने इतनी बड़ी सफलता हासिल की है.
आशुतोष ने साल 2023 में गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, श्रीनगर से 12वीं पूरी की। उन्होंने 12वीं की परीक्षा में 87 फीसदी अंक हासिल किए। इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी में अपने पसंदीदा ट्रेड कंप्यूटर साइंस (सीएस) में प्रवेश पाने के अवसर के बावजूद, उन्होंने दूसरी बार जेईई मेन्स की तैयारी की। पिछले एक साल से आशुतोष ने यूट्यूब की मदद से खुद तैयारी की और अपना लक्ष्य हासिल कर लिया है.
आशुतोष ने बताया कि वह दाखिले के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स और सीएस ट्रेड लेते हुए एनआईटी कुरूक्षेत्र या एनआईटी इलाहाबाद को प्राथमिकता देंगे। कंप्यूटर प्रोग्रामिंग आशुतोष की मुख्य रुचियों में से एक रही है। आशुतोष ने बताया कि वह भविष्य में सिविल सर्विसेज की तैयारी भी कर सकते हैं। लेकिन फिलहाल उनका फोकस सिर्फ अपनी पढ़ाई पर है.