गैरसैंण (गैरसैंण) : उत्तराखंड हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के अर्चित ढौंडियाल ने प्रदेश में पांचवां और चमोली जिले में पहला स्थान हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। हंस फाउंडेशन द्वारा संचालित राजेश्वरी करुणा इंटरमीडिएट कॉलेज, गैरसैंण के 98.60 अंक प्राप्त करने वाले छात्र अर्चित के पिता इसी स्कूल में शिक्षक हैं, जबकि मां गंगा ढौंडियाल ब्लॉक में रोजगार सेवक के पद पर कार्यरत हैं। नगर पंचायत गैरसैंण के अंतर्गत रिखोली गांव के निवासी। अर्चित स्कूल पहुंचने के लिए रोजाना खेतों और जंगलों से होकर दो किलोमीटर पैदल चलता है, जबकि अर्चित, जो घर के काम में अपने माता-पिता की मदद करता है, अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों के साथ-साथ अपने परिवार को देता है जो उसे बोर्ड परीक्षा के लिए अच्छी तैयारी करने में मदद करता है। ढौंडियाल, किरण ढौंडियाल और अमित देवराड़ी को दें।
अर्चित ने विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान में 100-100 अंक प्राप्त कर विशेष सम्मान अर्जित किया है। प्रदेश की सम्मान सूची में स्थान पाने वाले अर्चित ढौंडियाल भविष्य में आईएएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं।
जबकि इसी स्कूल की अदिति मसियाल ने 95.8 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश में 19वां स्थान हासिल किया है। सुदूर मेहरागांव निवासी अदिति के पिता पदम सिंह सेना में कार्यरत हैं, जबकि मां शाखा देवी गृहिणी हैं। अदिति भविष्य में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहती हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद प्रदेश भर में सम्मान सूची में स्थान पाने वाले दोनों छात्रों को क्षेत्र के लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दी है.