Search
Close this search box.

भारी बारिश के रेड अलर्ट को देखते हुए कल नैनीताल जिले के सभी विद्यालय रहेंगे बंद

हल्द्वानी | Haldwani

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

भारत मौसम विभाग, देहरादून द्वारा आज दिनांक 12 सितम्बर, 2024 को अपरान्ह 01:00 बजे जारी किये गये मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 13.09.2024 को जनपद नैनीताल में कही कहीं भारी से अत्यन्त भारी, कुछ जगह पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने के साथ कहीं-कही गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर (रेड एलर्ट) की सम्भावना व्यक्त की गई हैं। वर्तमान समय में जनपद के समस्त (पर्वतीय एवं मैदानी) क्षेत्रों में कहीं-कहीं वर्षा/भारी वर्षा हो रही है जिसके फलस्वरूप नदियों/नालों/गधेरों में तेज जल प्रवाह आने की सम्भावना है। तत्क्रम में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर दिनांक 13.09.2024 (शुक्रवार) को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में 01 दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने के आदेश पारित किये जाते हैं।



उक्त अवकाश जनपद में अध्ययनरत ऐसे छात्र-छात्राओं पर लागू नहीं होगा जो विद्यालय परिसर में स्थित छात्रावासों में निवास कर रहे हैं। मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के दृष्टिगत दिनांक 13.09.2024 (शुक्रवार) को जनपद नैनीताल क्षेत्रान्तर्गत समस्त सरकारी, अर्द्धसरकारी एवं निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक संचालित समस्त शिक्षण संस्थान) एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्र उपरोक्तानुसार शैक्षणिक कार्य हेतु बन्द रहेंगे तथा शिक्षण संस्थान अवकाश अवधि में ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का शैक्षणिक कार्य सुनिश्चित करेंगे। विचलन की स्थिति में सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

⇒ यह भी पढ़ें : Accident : मैक्स वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, वाहन चालक समेत 7 लोग थे सवार

Leave a Comment