Uttarakhand News : मूलनिवासी निवास, भूमि कानून समन्वय संघर्ष समिति के बैनर तले आज गैरसैंण व्यापार संघ ने संघर्ष समिति के सदस्यों के साथ मशाल जुलूस निकाला। इस दौरान विभिन्न दलों के कार्यकर्ता, स्थानीय नागरिक और मूलनिवासी निवास भूमि कानून समन्वय संघर्ष समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे। मशाल जुलूस रामलीला मैदान गैरसैंण से डाकबंगला रोड होते हुए मुख्य बाजार तक निकाला गया। इस दौरान पूरा शहर मूलनिवासी निवास लागू करो, बोल पहाड़ी हल्ला बोल के नारों से गूंज उठा।
संघर्ष समिति के संयोजक मोहित डिमरी ने कहा कि इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से लोग आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि डोमिसाइल और भूमि कानून लागू होने तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन पूरी तरह से गैर राजनीतिक है। उन्होंने सभी से इस आंदोलन में शामिल होने की अपील की है।