Search
Close this search box.

उत्तराखंड समाचार: नदी में नहाने से लगाई रोक, तो युवकों ने वन रेंजर की पिटाई कर डाली

उत्तराखंड समाचार

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

उत्तराखंड समाचार: रविवार की शाम रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत आने वाली देचोरी रेंज के क्यारी गांव के पास बह रही खिचड़ी नदी में 5 से 6 युवक नहा रहे थे। जब क्षेत्र के वन दरोगा विजेंद्र सिंह चौहान ने उन्हें नदी में न नहाने और नदी से बाहर निकलने को कहा तो यह सभी युवक भड़क गए और वन दरोगा विजेंद्र सिंह चौहान की लात-घूंसों से पिटाई कर दी।





पास में मौजूद एक अन्य वन कर्मी ने पिटाई का वीडियो बना लिया। वही जानकारी देते हुए पीड़ित वन दरोगा विजेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि ग्रामीणों ने उन्हें सूचना दी कि गांव के पास से गुजर रही खिचड़ी नदी में कुछ लोग गाली-गलौज करते हुए नहा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर वह मौके पर गए और उन युवकों से नदी से दूर जाने की अपील की। ​​इस दौरान वह युवक भड़क गए और 5 से 6 युवकों ने उनके साथ मारपीट और गाली-गलौज की। उन्होंने बमुश्किल अपनी जान बचाई। उन्होंने बताया कि अब वह रामनगर थाने में आकर उन युवकों के खिलाफ तहरीर दे रहे हैं।




क्षेत्र के ग्राम प्रधान नवीन चंद्र सती ने बताया कि लोग आए दिन इस क्षेत्र में आकर ऐसी हरकतें कर रहे हैं और अभद्र भाषा का प्रयोग कर माहौल खराब कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आज भी कुछ युवकों ने वन दरोगा के साथ लात-घूंसों से मारपीट की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

⇒ यह भी पढ़ें : उत्तराखंड मौसम समाचार: देहरादून समेत कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Leave a Comment