उत्तराखंड मौसम समाचार : मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड में दो दिन के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार और मंगलवार को देहरादून, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान पूरे प्रदेश में मध्यम बारिश दर्ज की गई। पिछले 24 घंटों के दौरान देहरादून और बागेश्वर में भारी बारिश हुई है।
इसके अलावा पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और उधमसिंह नगर में हल्की से मध्यम बारिश हुई है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। उन्होंने बताया कि 20 अगस्त को अच्छी बारिश की संभावना है। सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल रही है,
जबकि मंगलवार को कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। 20 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। देहरादून, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत और नैनीताल में भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश की आशंका है, जिसे देखते हुए जिलाधिकारी ने 20 अगस्त को जिले के कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है। इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं।