उत्तराखंड समाचार: देहरादून के आनंदम रेस्टोरेंट के बाथरूम में मोबाइल के जरिए वीडियो बनाने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसएसपी देहरादून अजय सिंह का कहना है कि बाथरूम में मोबाइल से वीडियो बनाए जाने की बात सामने आई है। आरोपी विनोद मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में पता चला कि उसने मोबाइल से दो-तीन वीडियो बनाए थे। वीडियो उसने अपने पास ही रखा था और कहीं वायरल नहीं किया था। बाथरूम में वीडियो रिकॉर्डिंग होने की शिकायत एक महिला ने की थी।
अज्ञात व्यक्ति मोबाइल छिपाकर कर रहा था रिकॉर्डिंग
जिसके आधार पर ये कार्रवाई की गई है, फिलहाल पुलिस की FSL टीम जांच कर रही है। 15-08-2024 की रात को एक महिला ने कंट्रोल रूम पर कॉल कर सूचना दी कि चकराता रोड स्थित आनंदम रेस्टोरेंट के महिला वॉशरूम में एक अज्ञात व्यक्ति मोबाइल छिपाकर रिकॉर्डिंग कर रहा है, जिसे रेस्टोरेंट में आई कुछ महिलाओं ने वॉशरूम इस्तेमाल करते समय देख लिया, उन्होंने रेस्टोरेंट मैनेजर को इसकी जानकारी दी और जब वे उसके साथ दोबारा वॉशरूम गईं तो उक्त डिवाइस/मोबाइल वॉशरूम से गायब मिला।
प्रभारी निरीक्षक कैंट पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे
सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक कैंट पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे तथा उपस्थित महिलाओं से घटना के संबंध में जानकारी ली गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून ने घटना की जानकारी ली तथा तत्काल मुकदमा पंजीकृत करने के निर्देश दिए। रेस्टोरेंट में आई महिला द्वारा थाना कैंट में दी गई तहरीर के आधार पर रेस्टोरेंट संचालक व अन्य के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में तत्काल मुकदमा पंजीकृत किया गया।
हाउसकीपिंग कार्यकर्ता को किया गिरफ्तार
रेस्टोरेंट संचालक व रेस्टोरेंट में कार्यरत सभी कर्मचारियों से घटना के संबंध में गहनता से पूछताछ करने पर पुलिस ने रेस्टोरेंट में हाउसकीपिंग का काम करने वाले एक कर्मचारी को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया। थाने लाकर जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने महिला वॉशरूम में मोबाइल छिपाने की बात स्वीकार की तथा बताया कि वह रेस्टोरेंट में स्थित तीनों महिला वॉशरूम में सफाई का काम करता है।
आरोपी ने मोबाइल से डिलीट कर दी थी रिकॉर्ड वीडियो
इस दौरान उसने मोबाइल/डिवाइस को महिला शौचालय में छिपा दिया था और जब महिलाओं को शौचालय में मोबाइल रखे होने की जानकारी हुई और वे इसकी शिकायत रेस्टोरेंट मालिक से करने गईं तो उस दौरान आरोपी ने मोबाइल को शौचालय से निकाल कर उसमें से उक्त सभी वीडियो क्लिप डिलीट कर दी। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मोबाइल फोन बरामद कर लिया है, जिसे आगे की कार्रवाई के लिए फोरेंसिक लैब भेजा जाएगा।
आरोपी का नाम/पता : विनोद पुत्र परमेश्वर मंडल, निवासी चरकुटीर, थाना मनिहारी, धनबाद, झारखंड।