उत्तराखंड मौसम अपडेट: मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश के 9 जिलों में भारी बारिश की संभावना है। जिसके चलते दो जिलों देहरादून और बागेश्वर के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। साथ ही अगले दो-तीन दिनों तक प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश जारी रहेगी।
उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। कहीं भारी बारिश से हालात खराब हैं तो कहीं बारिश अभी भी सामान्य से कम है। कल ऊंचे पहाड़ी इलाकों में कई बार बारिश हुई, जबकि मैदानी इलाकों में उमस ने परेशान किया। बीती रात भी पहाड़ों पर भारी बारिश हुई, जिससे भूस्खलन के कारण कई मुख्य मार्ग अवरुद्ध हो गए। पिछले 24 घंटों में पूरे राज्य में कई जगहों पर सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने नदी-नालों के किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
मौसम विभाग ने भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक आज देहरादून, उत्तरकाशी, चंपावत, नैनीताल, टिहरी, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा जिलों में भारी बारिश की संभावना है। जिसके चलते यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी गर्जना के साथ कई दौर की भारी बारिश के आसार हैं, यहां बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। कुमाऊं मंडल में अगले दो दिन बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
⇒ यह भी पढ़ें : पौड़ी खबर : निर्दई पति ने पहले बैट से मारा फिर गला घोटा और फिर पत्नी को फंदे से लटका दिया, बचने के लिए बता रहा था आत्महत्या