Search
Close this search box.

देहरादून : बेतालघाट हादसे में 108 द्वारा फोन न उठाने की खबर का सीएम ने लिया संज्ञान, कार्रवाई के आदेश

CM Dhami Uttarakhand | Haldwani needs

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में उच्चस्तरीय बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये कि चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए जिलाधिकारियों से समन्वय बनाए रखा जाए। समय-समय पर वरिष्ठ अधिकारी यात्रा व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण करें तथा बेहतर व्यवस्थाओं के लिए जिलाधिकारियों का सहयोग करें। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि यात्रा प्राधिकरण गठित कर कर्तव्य व दायित्व निर्धारित किये जाएं। इसमें प्रशासन, मंदिर, ट्रांसपोर्ट, टूर एजेंट व अन्य संबंधित पक्षों के साथ बैठक की जाए।

उन्होंने कहा कि यात्रा मार्गों पर 42 सीटों तक की बसों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। बैठक में गढ़वाल कमिश्नर श्री विनय शंकर पांडे ने कहा कि चारधाम यात्रा के लिए ऋषिकेश व हरिद्वार में श्रद्धालुओं का बैकलॉग समाप्त हो गया है। जो भी श्रद्धालु आ रहे हैं उनका पंजीकरण कर उन्हें चारधाम यात्रा पर भेजा जा रहा है। पंजीकरण की संख्या अब सीमित नहीं है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन्वेस्टर समिट में प्राप्त निवेश के क्रियान्वयन में तेजी लाई जाए। ऐसे निवेश प्रस्तावों को प्राथमिकता दी जाए जो राज्य की परिस्थितियों के अनुकूल हों तथा स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने में सहायक हों। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन, टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन तथा दिल्ली-देहरादून एलिवेटेड रोड के अंतर्गत राज्य में टनल निर्माण में लगी क्रियान्वयन एजेंसियों के साथ बैठक बुलाई जाए तथा निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाए।

 

नैनीताल के बेतालखाट में पिकअप पलटने के बाद घायलों द्वारा 108 पर कॉल करने पर फोन न उठने की खबर का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य सचिव को मामले की जांच के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि यह खबर सत्य है तो इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

⇒ यह भी पढ़ें : उत्तराखंड : यदि UPDATE नहीं है आधार कार्ड तो कर कर लें जल्द, यह है अंतिम तारीख

Leave a Comment