देहरादून : मुख्यमंत्री मेधावी प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत वर्तमान में कक्षा छह एवं कक्षा नौ में अध्ययनरत विद्यार्थियों का शत-प्रतिशत पंजीकरण कराने का लक्ष्य रखा गया है। निदेशक-एआरटी वंदना गर्ज्याल ने गुरुवार को सभी सीईओ, डीईओ और प्रधानाचार्यों को गर्मी की छुट्टियों के दौरान छात्रों को योजना के बारे में जागरूक करने और चयन परीक्षा की तैयारी में सहयोग करने का निर्देश दिया।
संयुक्त निदेशक एवं परीक्षा प्रभारी कंचन देवराड़ी ने बताया कि एससीईआरटी में आयोजित राज्य स्तरीय ऑनलाइन बैठक में निर्देश दिये गये. परीक्षा में करीब 190 हजार छात्रों के शामिल होने की उम्मीद है.