Search
Close this search box.

रामनगर गर्जिया मंदिर दर्शन करने आए लखनऊ के पर्यटन की हुई डूब कर मौत

Dead Body Found | Haldwani News| Dehradun News Uttarakhand News | Ninital

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

रामनगर : सोमवार की दोपहर गर्जिया मंदिर के पास कुछ दूरी पर स्थित झूला पुल के पास नदी में नहाते समय लखनऊ का एक युवक डूब गया। एसडीआरएफ की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला गया. आपको बता दें कि फिलहाल, नैनीताल जिले के प्रसिद्ध गिरिजा मंदिर में टीले की मरम्मत के काम के चलते 10 मई से 30 जून तक श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. आपको बता दें कि सोमवार दोपहर नरेंद्र सिंह ने राजीव पुरम ई ब्लॉक निवासी। उत्तर प्रदेश के लखनऊ के मोहन भोग चौराहे का रहने वाला एक व्यक्ति अपने एक अन्य दोस्त के साथ गर्जिया मंदिर के दर्शन करने आया था।

जब उसे पता चला कि मंदिर बंद है तो वह मंदिर से कुछ दूरी पर स्थित झूला पुल के पास नदी में नहाने चला गया. इसी दौरान नहाते समय यह युवक पानी के गहरे कुंड में चला गया. उसने शोर मचाया तो साथ आए युवक ने उसे बाहर निकाला। उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक नरेंद्र गहरे कुंड में जा चुका था, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से उसे ढूंढने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।


जिसके बाद सूचना एसडीआरएफ को दी गई, सूचना पर कुछ देर बाद नैनीताल से एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद नरेंद्र के शव को नदी से बाहर निकाला, मौके पर तहसीलदार कुलदीप पहुंचे। पांडे ने बताया कि घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दे दी गई है और उन्होंने यह भी कहा कि वन विभाग और पुलिस को इस क्षेत्र में सभी को नदी में प्रवेश करने से रोकने का आदेश दिया गया है. पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेन्द्र सिंह भंडारी ने बताया कि क्षेत्र में यह घटना हुई है। मंगलवार से इस क्षेत्र में किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित रहेगा, जो भी नियमों की अनदेखी करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

⇒ यह भी पढ़ें : उत्तराखंड : पहाड़ के लोगों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाला पंहुचा सलाखों के पीछे

Leave a Comment