उत्तराखंड (देहरादून) : पहाड़ की महिलाओं और उत्तराखंड के लोगों के खिलाफ सोशल मीडिया पर अश्लील और अशोभनीय टिप्पणी करने वाला जतिन चौधरी आखिरकार सलाखों के पीछे पहुंच गया है। दरअसल सोशल मीडिया की वजह से जतिन के खिलाफ उत्तराखंड में पहले भी चार मामले दर्ज हो चुके हैं। इस माध्यम से उत्तराखंड के लोगों पर अभद्र टिप्पणी करने वाला जतिन उर्फ खाटू हरिद्वार जिले का रहने वाला है। वसंत विहार थाने में मामला दर्ज होने के बाद से वह फरार था।
उसके देश छोड़कर भागने की सूचना के बाद पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया और जतिन पर 25 हजार रुपये का इनाम भी रखा गया. एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि थाईलैंड से भारत लौटने के बाद उन्हें विस्तृत जानकारी दी गई, जिसके बाद तुरंत एक टीम का गठन किया गया. ऐसा करते हुए उन्हें नई दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है. जतिन बेहद शातिर युवक है.
उसके खिलाफ पहले भी 307 जैसे दो मामले दर्ज हो चुके हैं, एक हरिद्वार में और एक देहरादून में. इसी तरह उनके खिलाफ अब तक चार मामले दर्ज हो चुके हैं. पहाड़ी समुदाय. सोशल मीडिया पर जतिन के लोगों पर अभद्र और अशोभनीय टिप्पणी करने के बाद उत्तराखंड के लोगों में काफी गुस्सा देखा गया। तभी से पुलिस उसे गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही थी लेकिन जतिन थाईलैंड भागने में कामयाब हो गया था।