उत्तराखंड पंतनगर: पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. तुरंत एयरपोर्ट की सुरक्षा कड़ी कर दी गई और बम निरोधक दस्ता बुलाकर तलाशी अभियान चलाया गया. जिसमें कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। देशभर में आए दिन ऐसे फर्जी ईमेल के जरिए स्कूलों, हवाई अड्डों और अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकियां दी जा रही हैं.
हवाई सेवा प्रदाता सरकारी कंपनी एलायंस एयर को एक धमकी भरा ईमेल मिला था, जिसमें किसी अज्ञात व्यक्ति ने पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. कंपनी प्रबंधन ने सोमवार शाम एएआई मुख्यालय समेत पंतनगर एयरपोर्ट के निदेशक को ईमेल भेजकर मामले की जानकारी दी। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हाई अलर्ट पर आ गईं और पुलिस प्रशासन और बम निरोधक दस्ते को सूचना दी गई. सूचना पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने हवाईअड्डा परिसर और टर्मिनल भवन सहित रनवे और आवासीय परिसर की तलाशी ली।
करीब तीन घंटे तक चले इस ऑपरेशन में दस्ते को एयरपोर्ट पर कोई भी अवांछित वस्तु नहीं मिली. जिसके बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली. लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए सामान की जांच बढ़ा दी गई है, जिसमें त्रिस्तरीय जांच (मुख्य प्रवेश द्वार, टर्मिनल भवन प्रवेश द्वार और बोर्डिंग के समय स्क्रीनिंग) शामिल है।