Search
Close this search box.

देहरादून ( अपडेट ) : शिक्षकों के बायोमेट्रिक (Biomateric machine) को लेकर नया आदेश

देहरादून

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

देहरादून ( अपडेट ) :  उत्तराखंड राज्य के समस्त माध्यमिक विद्यालयों/कार्यालयों में शिक्षकों/कार्मिकों की बायोमेट्रिक उपस्थिति को कोषागार से जोड़ने के संबंध में।

कृपया ध्यान दें कि उपरोक्त मुद्दे से संबंधित राज्य के माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों/कर्मचारियों/प्रधानाचार्यों की उपस्थिति बायोमेट्रिक मशीन (Biomateric machine) के माध्यम से दिन में दो बार ली जाए तथा कोषागार से जोड़कर वेतन भुगतान किया जाए। कोविड से पहले सभी स्कूलों/कार्यालयों में बायोमेट्रिक मशीनें उपलब्ध थीं, लेकिन कोविड के कारण सरकार द्वारा बायोमेट्रिक मशीनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।


इस संबंध में पुनः शिक्षकों/कर्मचारियों/प्रधानाचार्यों की उपस्थिति बायोमेट्रिक मशीन के माध्यम से दिन में दो बार (एक बार विद्यालय आते समय तथा एक बार विद्यालय छोड़ते समय) लेने की व्यवस्था की जाय तथा बायोमेट्रिक उपस्थिति को कोषागार से जोड़कर वेतन भुगतान किया जाय। कर्मचारियों को बनाया जाना चाहिए।

शासन को एक प्रस्ताव भेजना होगा जिसके लिए निम्नलिखित जानकारी उपलब्ध करानी होगी।

⇒ यह भी पढ़ें : उत्तराखंड : रेलवे ट्रैक पर रील बनाना युवती को बड़ा महंगा, गावनि पड़ी जान, जाने पूरी खबर…

Leave a Comment