Search
Close this search box.

उत्तराखंड: गहरी खाई में गिरी थार, श्रीनगर के असिस्टेंट प्रोफेसर की मौत

उत्तराखंड

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

उत्तराखंड: एक सड़क हादसे की खबर श्रीनगर से आ रही है जहां कल देर रात श्रीनगर में NH-58 पर एक दर्दनाक हादसा हो गया. जिसमें श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर की थार कार सड़क से 80 फीट नीचे खाई में गिर गई. जब स्थानीय लोगों ने गाड़ी गिरने की आवाज सुनी तो वे मौके पर पहुंचे और तुरंत कीर्तिनगर पुलिस को हादसे की जानकारी दी. जिसके बाद एसडीआरएफ और पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची.

फिर डॉक्टर को बचाकर ऊपर लाया गया. जिसके बाद उन्हें तुरंत बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती कराया गया। लेकिन काफी गंभीर चोटें होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना से पूरा मेडिकल कॉलेज सदमे में है.

 

अजीत मसीह के बेटे डॉ. विक्टर मसीह मूल रूप से आवास विकास कुंभपुरम कल्याणपुर, कानपुर (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले थे। वर्तमान में वह मेडिकल कॉलेज में सुपरमार्केट ब्लड बैंक में प्रोफेसर थे। देर रात अचानक आई गाड़ियों पर उसका नियंत्रण खो गया और गाड़ी खाई में जा गिरी, जिससे बड़ा हादसा हो गया.

⇒ यह भी पढ़ें : देहरादून : बैंक के तीन अधिकारी करते रहे साथी महिला को टार्चर, साथ ही की गन्दी हरकत, तीनो के खिलाफ मामला दर्ज

Leave a Comment