Search
Close this search box.

नैनीताल : DM ने दिए अतिक्रमण हटाने सख्त निर्देश

नैनीताल

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

नैनीताल :  आगामी पर्यटन सीजन की व्यवस्थाओं के दृष्टिगत जिलाधिकारी वन्दना ने नैनीताल भवाली क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार व सीओ भवाली व नैनीताल को निर्देश दिये कि सड़क किनारे अवैध रूप से अतिक्रमण कर बनाये गये अस्थाई स्टैण्ड, ठेले व फूड वैन को हटाने, सड़कों पर लगने वाले जाम की समस्या से निजात दिलाने हेतु बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जाय। सड़क के किनारे सांस लेने की जगह बनाएं। इन्हें खाली कराने और इनमें काम करने वाले संचालकों और मजदूरों का पुलिस सत्यापन कराने के निर्देश दिए गए। जिस सड़क विभाग की जमीन अतिक्रमित है, उसे अविलंब खाली कराने, अन्यथा ऐसी स्थिति में संबंधित पथ विभाग के प्रधान के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.

जिलाधिकारी ने पाइंस आईटीआई कॉलेज का निरीक्षण किया जहां उन्होंने पुराने आईटीआई भवन को तोड़कर आईटीआई परिसर में अन्यत्र सर्वे कराकर उसके स्थान पर नया भवन बनाने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने ईई लोक निर्माण विभाग एमसी तिवारी को निर्देशित किया कि भवाली बाईपास (सेनेटोरियम नैनी बैंक से भीमताल तक) का अस्थाई सुधार कार्य 15 मई 2024 तक पूरा कर लिया जाये। पर्यटन सीजन के दौरान इस बाईपास का उपयोग पार्किंग एवं हल्के वाहनों के आवागमन के रूप में किया जाये। जा सकते हैं तथा ईओ नगर पालिका भवाली को इसके निकट सड़क किनारे अस्थाई पार्किंग व्यवस्था करने के निर्देश दिये।

सिंचाई विभाग को भीमताल क्षेत्र में झील की दीवारों की मरम्मत एवं डीसिल्टिंग हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये।

इस दौरान उप जिलाधिकारी नैनीताल, ईई लोनिवि, ईई सिंचाई विभाग, एसई जल संस्थान, ईओ भवाली, सीओ भवाली आदि अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

⇒ यह भी पढ़ें : उत्तराखंड : पास्तौली के शुभम रावत बने वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर, माता पिता हैं शिक्षक

Leave a Comment