Uttarakhand News ( हरिद्वार ) : हरिद्वार लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेन्द्र सिंह रावत के काफिले में निर्दलीय लोकसभा प्रत्याशी उमेश कुमार के समर्थकों द्वारा त्रिवेन्द्र सिंह रावत के सुरक्षाकर्मियों और ड्राइवर पर हमला करने के आरोप में भगवानपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।
भाजपा प्रत्याशी के कार चालक और सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है. जिस पर पुलिस ने उमेश कुमार और वाहनों में सवार 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ एससी, एसटी, हिंसा, मारपीट आदि धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आपको बता दें कि कल हरिद्वार लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार द्वारा हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के भगवानपुर में रोड शो निकाला गया था. इसी दौरान हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी त्रिवेन्द्र सिंह रावत का काफिला वहां से निकल रहा था. इसी दौरान उमेश कुमार के समर्थकों ने त्रिवेन्द्र सिंह के काफिले की गाड़ियों पर पर्चे फेंके और नारेबाजी की और उनके सुरक्षाकर्मियों, ड्राइवर और अन्य लोगों के साथ मारपीट की. . सुरक्षाकर्मी को गंभीर चोटें आई हैं. जिसके बाद सुरक्षाकर्मी और चालक का मेडिकल कराया गया और भगवानपुर थाने में शिकायत पत्र दिया गया.
वीडियो देखें …
त्रिवेन्द्र-उमेश समर्थकों में झड़प: उमेश कुमार के काफिले पर त्रिवेन्द्र सिंह रावत के समर्थकों ने हमला कर दिया. एफआईआर की सराहना की गई।#Uttarakhand #LokSabhaElections2024 #shameful #BJP pic.twitter.com/dLrFfBTzbO
— HN News (@HaldwaniN) April 17, 2024