Uttarakhand News: वैसे तो कुमाऊँ कमिश्नर IAS Deepak Rawat अपने तेज तर्रार रवैये और तत्काल एक्शन लेने की वजह से जाने जाते हैं, लेकिन इस बार उन्हें मतदातों को जागरूक करने के लिए एक कुमाउनी गाना गाते देखा गया है। जिससे वे खूब चर्चाओं में हैं।
19 अप्रैल को मतदाता जागरूकता के लिए प्रदेश भर में अलग-अलग अभियान चल रहे हैं. कभी फेसबुक क्विज के जरिए तो कभी रील्स के जरिए. लेकिन इस बार वरिष्ठ आईएएस अधिकारी दीपक रावत का गाना सुन ओ आमा, बुबू, वोटिंग कारी आला… आम लोगों को मतदान के प्रति जागरूक भी कर रही हैं.
IAS Deepak Rawat Voter Awareness Song
उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होना है. इस मौके पर चुनाव आयोग की ओर से वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए जन जागरूकता अभियान जारी है. इस अभियान के तहत सोशल मीडिया समेत अन्य माध्यमों से मतदाता जागरूकता फैलाई जा रही है. इसी कड़ी में कुमाऊं कमिश्नर और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी दीपक रावत ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पहाड़ी बोली में एक गाना गाया है. जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं और उनकी खूब तारीफ भी कर रहे हैं.
कुमाऊँ आयुक्त श्री दीपक रावत द्वारा मतदाता जागरूकता गीत pic.twitter.com/ZfqrcTHPg2
— CEO Uttarakhand (@UttarakhandCEO) April 10, 2024
कुमाउनी में मतदाता जागरूकता गीत लोगों को खूब भाया
आईएएस दीपक रावत ने लोकतंत्र के इस महापर्व में पहाड़ी बोली के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का अच्छा प्रयास किया है। दीपक रावत ने इस गाने को रिकॉर्ड किया है जिसके बोल हैं ‘हिट ओ आमा बुबू वोट कारी उलान…सुन ओ दादा भौजी हम वोट डिबाई उलान, भालो नेता चुनौला…’। जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. पहाड़ी बोली के इस गीत में समाज के हर वर्ग के युवाओं, बुजुर्गों और महिलाओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है.
18 वर्ष के नये मतदाता के लिए संदेश
दीपक रावत ने उन नव-मतदाता युवाओं को अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया है, जो 18 साल के हैं और पहली बार मतदान करने जा रहे हैं। उन्होंने ‘डेमोक्रेसी फुल सपोर्ट’ लाइन का इस्तेमाल किया है जिसका मकसद लोगों को वोटिंग के लिए प्रेरित करना है। इसके साथ ही लोग उनका मतदाता जागरूकता गाना भी शेयर कर रहे हैं, जो 2 मिनट 5 सेकेंड का है. यह गीत सभी से मतदान करने का आह्वान करता है।