हल्द्वानी में निजी स्कूल और पुस्तक विक्रेता की मनमानी पर प्रशासन गंभीर
Haldwani News : हल्द्वानी में नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत के साथ ही निजी पुस्तक विक्रेताओं और निजी स्कूलों की मनमानी सामने आने लगी है। निजी पुस्तक विक्रेताओं द्वारा महंगी कीमत पर मनमानी किताबें बेचने और अनियमितता की लगातार मिल रही शिकायतों के कारण प्रशासन ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया है. मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच के निर्देश दिए गए हैं. सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने बताया कि लगातार मिल रही शिकायतों के चलते शिक्षा विभाग और प्रशासन की संयुक्त टीम ने सभी पुस्तक विक्रेताओं का निरीक्षण किया है। इसके अलावा कल एक अहम बैठक बुलाई गई है जिसमें सभी निजी स्कूलों और शिक्षा विभाग के अधिकारी और प्रशासन मौजूद रहे. अधिकारी मौजूद रहेंगे.