Search
Close this search box.

Uttarakhand News: हल्द्वानी की सुनीता नौसेना में बनी अधिकारी, परिवार जनों में खुसी का माहौल

uttarakhand News

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Sunita from Haldwani becomes officer in Navy, atmosphere of happiness among family members

Uttarakhand News:  ( हलद्वानी)  27 मार्च को गुजरात के आईएनएस वलसुरा में ट्रेनिंग पूरी कर हलद्वानी की बेटी सुनीता खड़ायत भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट बन गई हैं। ऐसा करके उन्होंने पूरे राज्य का मान बढ़ाया है. मूल रूप से रानीखेत (अल्मोड़ा) और शिव दुर्गा विहार, फुलचौड़, हलद्वानी (नैनीताल) की रहने वाली सुनीता ने अपनी प्राथमिक शिक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल और कॉन्वेंट स्कूल से प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने दिल्ली के आर्मी पब्लिक स्कूल से 12वीं की पढ़ाई पूरी की, पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने देहरादून से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया।


गौरतलब है कि सुनीता खड़ायत के पिता राजेंद्र सिंह खड़ायत भारतीय सेना में सूबेदार के पद पर तैनात हैं। नौसेना में सब लेफ्टिनेंट बनने पर क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है, वहीं सुनीता के परिजन भी इस उपलब्धि से बेहद खुश हैं.

👉 यह भी पढ़ें : Haldwani : Spa सेंटर छापेमारी में पकड़ा गया सेक्स रैकेट, आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए युवतियां और युवक

Leave a Comment