Search
Close this search box.

Uttarakhand News : चुनाव को लेकर बीजेपी ने किया बड़ा ऐलान, कांग्रेस ने अभी तक नहीं उतारे कोई भी उम्मीदवार

Uttarakhand News | Election update

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Uttarakhand News : उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है. 2014 के बाद लगातार दो बार सभी पांचों लोकसभा सीटें जीतने वाली बीजेपी इस समय मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. उत्तराखंड में अपनी पुरानी पहचान वापस लेने के लिए कांग्रेस ने भी कमर कस ली है. माना जा रहा है कि इस बार कांग्रेस का प्रदेश नेतृत्व हरिद्वार और अल्मोडा की सीट जीतने की तैयारी में है. बीजेपी ने जहां उत्तराखंड की पांचों सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, वहीं कांग्रेस अभी भी हरिद्वार और नैनीताल की सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों पर विचार कर रही है.

जहां एक ओर कांग्रेस अभी भी अपने उम्मीदवारों के नामों पर मंथन कर रही है, वहीं बीजेपी ने भी अपने सभी उम्मीदवारों के नामांकन की घोषणा कर दी है. आपको बता दें कि उत्तराखंड बीजेपी के सभी लोकसभा उम्मीदवारों का नामांकन 22 मार्च से शुरू होगा और 27 मार्च को पूरा होगा. इस लोकसभा चुनाव में मुख्यमंत्री धामी भी काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि धामी बीजेपी के पांचों उम्मीदवारों के नामांकन के दौरान मौजूद रहेंगे. उत्तराखंड प्रत्याशियों के नामांकन में मुख्यमंत्री धामी के अलावा केंद्रीय नेताओं के भी शामिल होने की खबर है. कांग्रेस नेतृत्व की बात करें तो कांग्रेस पार्टी हरिद्वार से हरीश रावत को टिकट देना चाहती है लेकिन हरीश रावत अपने बेटे वीरेंद्र रावत को यह चुनाव लड़ाना चाहते हैं। पार्टी के पास नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट के लिए दो बड़े नाम हैं, भुवन कापड़ी और यशपाल आर्य।

कांग्रेस जहां अभी तक अपने उम्मीदवारों के नाम तय नहीं कर पाई है, वहीं बीजेपी ने भी अपने उम्मीदवारों के नामांकन का क्रम तय कर दिया है.

  • अजय टम्टा 22 मार्च को अल्मोड़ा लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे.
  • त्रिवेन्द्र रावत 23 मार्च को हरिद्वार लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे.
  • अजय भट्ट 27 मार्च को नैनीताल लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे.
  • अनिल बलूनी 26 मार्च को गढ़वाल लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे.
  • माला राज्यलक्ष्मी शाह 27 मार्च को टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगी.

👉 यह भी पढ़ें:  Uttarakhand News : यहाँ इस हालत में मिला 9वीं क्लास की छात्रा का शव

Leave a Comment