Uttarakhand News ( चंपावत ) उत्तराखंड के चंपावत जिले के अंतर्गत टनकपुर से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। इधर, टनकपुर में शारदा नदी के शारदा घाट पर डूबने से मां-बेटी की मौत हो गई। शारदा घाट के पास शारदा नदी में डूबने से एक महिला और एक बच्ची की मौत हो गई। काफी मशक्कत के बाद दोनों शव बरामद किये गये. दोनों की पहचान मां-बेटी के रूप में हुई। वह शहर के ही घसियारा मंडी की रहने वाली थी. बताया जा रहा है कि सूचना मिलने पर महिला के परिजन अस्पताल पहुंचे और मृतक की पहचान की.
सब इंस्पेक्टर पिंकी धामी ने बताया कि महिला की पहचान कंचन पत्नी संजय सक्सैना उम्र 29 वर्ष और लड़की की पहचान दिव्यांशी पुत्री संजय सक्सैना उम्र 7 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 9 घसियारामंडी के रूप में हुई है। बताया जाता है कि संजय सक्सैना टेलर मास्टर हैं।
महिला और बच्ची के शारदा नदी में डूबने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम और जल पुलिस की टीम ने सर्च अभियान चलाया. इस दौरान एक महिला को नदी से बाहर निकाला गया. जिसके बाद बच्ची को भी बाहर निकाला गया. जिन्हें तुरंत उपजिला अस्पताल भेजा गया। जहां महिला और बच्ची को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि घसियारी मंडी निवासी संजय सक्सैना की पत्नी कंचन और बेटी दिव्यांशी शुक्रवार दोपहर को बाजार की ओर गई थीं और वहां से शारदा घाट की ओर चली गईं। बताया जा रहा है कि जब दिव्यांशी शौच के लिए नदी किनारे गई तो उसका पैर फिसल गया और वह पानी में डूबने लगी. बेटी को बचाने के लिए कंचन भी नदी में कूद पड़ी. बताया जा रहा है कि तैरना नहीं आने के कारण मां-बेटी दोनों नदी में डूब गईं। गया। फिलहाल पुलिस घटना के कारणों की बारीकी से जांच कर रही है, वहीं इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है.