हाइलाइट
Toggleसार
Haldwani News : मौसम विभाग के मुताबिक यह साल अल नीनो के प्रभाव वाला साल है। इस वजह से इस बार गर्मियों में सामान्य से ज्यादा गर्मी पड़ेगी. मई तक अल नीनो का असर खत्म हो जाएगा। तब जाकर अपेक्षाकृत गर्मी से कुछ राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने पहले ही बता दिया था कि इस बार मौसम अल नीनो के प्रभाव में है.
इसके कारण दिसंबर में तापमान सामान्य से अधिक रहा जबकि जनवरी में सामान्य से अधिक ठंड रही। फरवरी और मार्च की शुरुआत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और बारिश-बर्फबारी के कारण अल नीनो का प्रभाव कम हो गया था। लेकिन, अब अल नीनो का असर फिर से दिखना शुरू हो जाएगा।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 20 मार्च से गर्मी अपना रंग दिखाना शुरू कर देगी। 20 मार्च से अप्रैल तक अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा रहेगा. इसका असर पहाड़ों से लेकर मैदानों तक दिखेगा. कुल मिलाकर होली के बाद भीषण गर्मी शुरू हो जाएगी जो अप्रैल में असहनीय होने लगेगी। मौसम विभाग के मुताबिक मई महीने की शुरुआत के साथ ही अल नीनो का असर खत्म हो जाएगा. तब जाकर गर्मी से अपेक्षाकृत राहत मिलेगी।
अल नीनो एक मौसमी घटना है जो असामान्य गर्मी का कारण बनती है।
हलद्वानी। मौसम विज्ञानियों ने बताया कि अल नीनो एक जलवायु संबंधी घटना है। जिसमें पूर्वी प्रशांत महासागर में सतही जल असामान्य रूप से गर्म हो जाता है। इसका प्रभाव विस्तृत क्षेत्र पर पड़ता है और मौसम असामान्य रूप से गर्म होता है। अल नीनो को हिमालयी क्षेत्रों के लिए विषम मौसम माना जाता है।
पश्चिमी विक्षोभ ने दी राहत
हलद्वानी। सर्दियों में भी अल नीनो का असर था, जिससे बारिश की संभावना कम हो रही थी लेकिन पिछले पश्चिमी विक्षोभ के कारण भारी बारिश और बर्फबारी हुई। इससे अल नीनो का असर काफी कम रहा. अन्यथा फरवरी के मध्य से ही तापमान में असामान्य वृद्धि शुरू हो सकती थी।
29 डिग्री रहा तापमान
हलद्वानी। शहर में दिन में हल्की गर्मी शुरू हो गई है लेकिन रात में तापमान काफी गिर रहा है. दिन और रात के तापमान में करीब 19 डिग्री का अंतर है। हल्द्वानी में अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री रहा.
Image source: Freepik