Search
Close this search box.

Rudrapur : एक्शन में आई प्रशासन, तुरंत हटाए गए 3 हजार नेताजी के होर्डिंग बोर्ड

Rudrapur News

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Rudrapur, Haldwani Needs : निर्वाचन आयोग की चुनावी घोषणा के बाद आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गयी है. जिले की 9 विधानसभाओं में राजनीतिक प्रचार सामग्री हटाने का काम जोरों पर है. अब तक 3000 से ज्यादा प्रचार सामग्री हटाई जा चुकी है.

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा के बाद जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह ने कलक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार है,


इसलिए इसे सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न कराना हम सभी की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए प्रचार-प्रसार किया जाये तथा रैली, वाहन, लाउडस्पीकर आदि के लिए पूर्व अनुमति लेना आवश्यक होगा. उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों, स्कूलों का उपयोग करें. प्रचार-प्रसार के लिए अस्पताल आदि पर प्रतिबंध रहेगा।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि राजनीतिक दल एवं प्रत्याशी आपत्तिजनक टिप्पणियों से बचें तथा आयोग एवं संविधान का पालन करें. उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दल एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी, एलएमटी टीमों का समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा कि ईवीएम, कार्मिक, रेण्डमाइजेशन तथा भण्डार कक्ष में ले जाते समय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे।


सोशल मीडिया प्रचार-प्रसार से पूर्व एमसीएमसी से प्रमाणीकरण प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे। सार्वजनिक संपत्ति पर प्रचार सामग्री लगाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा; निजी संपत्ति पर प्रचार सामग्री लगाने के लिए संबंधित व्यक्ति की लिखित अनुमति अनिवार्य होगी। स्टार प्रचारकों के आगमन से पूर्व सभा स्थल, रैली एवं हेलीपैड के लिए समय पर अनुमति लेना अनिवार्य होगा. प्रचार वाहनों के लिए अनुमति अनिवार्य होगी तथा अनुमति को वाहन के सामने चस्पा कराना भी अनिवार्य होगा। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से निष्पक्ष, पारदर्शी और स्वतंत्र तरीके से चुनाव कराने में सहयोग की अपील की।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, पंकज उपाध्याय, एसपी चन्द्रशेखर घोडके, जिला कार्यालय मंत्री गजेन्द्र प्रजापति, जिला महामंत्री भाजयुमो भाजपा विपिन सिंह, महानगर महामंत्री कांग्रेस सुनील कुमार, महानगर कांग्रेस बैठक में सचिव मनोज उपस्थित थे. कुमार सिंह, विधानसभा अध्यक्ष आप धर्मेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

👉 यह भी पढ़ें:  Dehradun : पूर्व मंत्री हरक की बहू अनुकृति ने भी कांग्रेस को अलविदा कह दिया।

Leave a Comment