Search
Close this search box.

Breaking News : देश में लागू हुआ CAA, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन

Haldwani news

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Breaking News Haldwani : केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री और नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री अजय भट्ट ने नागरिकता संशोधन अधिनियम की अधिसूचना जारी होने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री श्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया है।

केन्द्रीय मंत्री श्री भट्ट ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार जनता से किया हर वादा पूरा करती है। आज फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने एक और ऐतिहासिक वादा पूरा किया है. आज से देश में नागरिकता संशोधन कानून की अधिसूचना जारी हो गई है. इसके बाद यह लागू हो गया है.

श्री भट्ट ने कहा कि 9 दिसंबर 2019 को सीएए को राष्ट्रपति से मंजूरी मिल गयी थी. इस अधिसूचना के कारण 31 दिसंबर 2014 तक बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से 6 समुदाय भारत आए, जिनमें हिंदू, सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध और पारसी शामिल हैं और उन्हें भारतीय नागरिकता मिल जाएगी। श्री भट्ट ने कहा कि लंबे समय से दोहरी जिंदगी जी रहे इन लोगों के लिए आज स्वर्णिम दिन है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार ने लागू कर दिया है. श्री भट्ट ने नागरिकता संशोधन अधिनियम की अधिसूचना जारी करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और गृह मंत्री श्री अमित शाह जी का आभार व्यक्त किया है।

 

👉 यह भी पढ़ें: Haldwani News : बस में हुई मारामार, ड्राइवर-कंडक्टर मौके से फरार, जानें कारण

Leave a Comment